Sunday 19 April 2020

ध्यान रखने योग्य बाते

●शुक्रवार को हजामत बनवाएं।

●ताँबे और लोहे का छल्ला एक साथ न पहने ।

● घर के सभी लोग एक साथ घर से बाहर न निकले ।

● घर खाली हाथ वापस न आये ।

● पूजा का दीपक रोजाना दो लौग डालकर ही जलाये ।

● पूजा के बाद घंटा + शंख अवश्य बजाए ।


● नकारात्मक ऊर्जा व वास्तु दोष के प्रभाव को कम करने और आर्थिक उन्नति हेतु तुलसी का पौधा लगाये ।

● पक्षीयो के पीने के लिए जल की व्यवस्था करे

● घर के सभी दर्पण हमेशा ढककर रखे ।

● बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखे ।

● सोते समय मस्तक दक्षिण या पूर्व की दिशा मे रखे ।

● घर की गृहणी स्नानादि के बाद ही रसोई मे प्रवेश करे ।

● गृहणी सुबह-सुबह उठकर मुख्य द्वारपर जल का छिड़काव करे ।

● भोजन हमेशा पूर्व दिशा की ओर बैठकर ही करे ।

● झाडू हमेंशा दरवाजे के पीछे दक्षिण -पश्चिम की दिशा मे रखे ।

● घर मे टूटी-फूटी चीजै यह किसी भी तरह के कबाड़ को न रखे ।

● शुक्रवार को खीर जरूर खाये।

No comments:

Post a Comment