Tuesday 3 March 2015

राहु काल


ज्योतिष में राहु काल को अशुभ समय माना गया है। इस काल में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य का प्रारम्भ नहीं किया जाता है। अतः आप से निवेदन है की कोई भी शुभ कार्य करने के पहले यह शुनिश्चित कर लें की उक्त समय राहुकाल से पहले या बाद का हो। राहुकाल का समय ९० मिनट का होता है और प्रत्येक दिन निश्चित समय पर ही होता है जो की निम्न है। 

प्रस्त‍ुत हैं वार के अनुसार राहु काल का समय

रविवार : सायं 4:30 से 6:00 बजे तक।

सोमवार : प्रात: 7:30 से 9:00 बजे तक।

मंगलवार : अपराह्न 3:00 से 4:30 बजे तक।

बुधवार : दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक।

गुरुवार : दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक।

शुक्रवार : प्रात:10:30 से दोपहर 12:00 तक।

शनिवार : प्रात: 9:00 से 10:30 बजे तक।

No comments:

Post a Comment